Nojoto: Largest Storytelling Platform

बातें सुनकर तुम्हें भी होगी बहुत हैरानी, देखो

बातें सुनकर तुम्हें भी  होगी बहुत  हैरानी,  
देखो समंदर मांग रहा मेरी आँख से पानी //

आधे अधूरे से तो  हो अब तुम पास  मेरे, 
छोड़ो न  क्यूँ कर रहे हो इतनी मेहरबानी //

तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी ख्वाब अधूरे, 
भूल जाओ बातें सब हो गई अब  पुरानी //

राधा कृष्ण के प्रेम के चर्चे सुने हैं हमने, 
अरे मीरा भी  तो थी मोहन की दीवानी //

मुहब्बत है अगर तो एक दायरे में रहो, 
हर जगह नहीं चलेगी तुम्हारी मनमानी //

इश्क तो मुक़्क़मल होने से रहा अपना, 
चलो मिलकर करते हैं खत्म ये कहानी //

©श्वेता मिश्रा "शुभी"गोरखपुरी #mypoetrmyvoice
बातें सुनकर तुम्हें भी  होगी बहुत  हैरानी,  
देखो समंदर मांग रहा मेरी आँख से पानी //

आधे अधूरे से तो  हो अब तुम पास  मेरे, 
छोड़ो न  क्यूँ कर रहे हो इतनी मेहरबानी //

तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी ख्वाब अधूरे, 
भूल जाओ बातें सब हो गई अब  पुरानी //

राधा कृष्ण के प्रेम के चर्चे सुने हैं हमने, 
अरे मीरा भी  तो थी मोहन की दीवानी //

मुहब्बत है अगर तो एक दायरे में रहो, 
हर जगह नहीं चलेगी तुम्हारी मनमानी //

इश्क तो मुक़्क़मल होने से रहा अपना, 
चलो मिलकर करते हैं खत्म ये कहानी //

©श्वेता मिश्रा "शुभी"गोरखपुरी #mypoetrmyvoice