कामी,क्रोधी,दुष्ट,दम्भी,लोभी और पाखंडी, मानव के हित के काम कह नहीं सकते। दुष्ट हैं दुराचारी,पापी और कामाचारि, ये जीवन में धर्म धाम कह नहीं सकते। कंस के जो वंशज हैं कंस को ही पूजते हैं, कृष्ण और घनश्याम कह नहीं सकते। रावण की वंशधार,ताडिका से जिसे प्यार, ऐसे लोग जय श्री राम कह नहीं सकते। #nojoto