आई इटली वाली मैडम जी की सरकार, इठलाती मटकाती हुई करें हर सनातनीे के मन पर प्रहार। राम को काल्पनिक बतलाया, पृथ्वी के चालक पर लांछन लगाया। राम नाम ही सत्य है, यही नाम अनंत है । यह नाम वही जिसने तुम्हारे पूर्वज, महात्मा गांधी को भी मोक्ष दिलाया। समय के क्रूर छल से आज मैडम जी भी छलित है, राम नाम की लालिमा के आगे आश्रित है। तुमने इक्ष्वाकु वंश के लाल को झूठलाकर, फलस्वरूप मन बुद्धि संतान को पाया। बेटा वंश का चालक है........ राम नाम को मिथ्या बताकर, कुलनाशी अद्भुत पुत्त तुमने पाया। #jai_shree_ram