कट जाएगा ये वक्त तन्हा और, गम की ये शाम भी गुज़रेगी........... जिस तरह गुजरी है तुम बिन, उसी तरह तमाम भी गुज़रेगी.......... समझाते रहे हम तुमको कि, नज़रों को ज़रा काबू में रखा करो...... वरना तुम्हें देखने वालों की ज़िंदगी, मयखाने और जाम में गुज़रेगी.......... ©Poet Maddy कट जाएगा ये वक्त तन्हा और, गम की ये शाम भी गुज़रेगी........... #Time#Lonely#Evening#Sadness#Explain#Eyes#Control#Life#Taverns#Peg............