तुम लोग मुझे दुराचारी कहते हो, हर साल मेरा पुतला जलाते हो। लेकिन क्या मैं आज के बुरे लोगों से ज्यादा बुरा हूं ।मैंने लगभग एक बर्ष तक सीता कोअपने कैद में रखा , मगर कभी उसे हाथ नहीं लगाया । मगर आज के समय के रावण राह चलती लड़कियों को , यहां तक की कोमल सुकुमार बच्चीयों को अपनी हवस का शिकार बनाते है जलाना है , तो अब उन्हें जलाओ । कौन है बुरा ..।।।। #Nojotohindi #nojotosacchai #nojoto