Nojoto: Largest Storytelling Platform

बाप-बेटे का रिश्ता... एक बेटा कभी बाप को गले नहीं

बाप-बेटे का रिश्ता...
एक बेटा कभी बाप को गले नहीं लगा पाता,
गले लगाता है उनकी जिम्मेदारी, उनकी परेशानियों को,
गले लगाता है उनके समाज़, उनसे जुड़े रिश्तों को,
वो नहीं बनता है उनकी लाठी, वो बनता है,
उनका साहस, जो उन्हें ख़ुद से उठना सिखाता है,
उम्र के साथ हो जाती है कमजोर बाप की भावनाएं,
वो देता है मजबूती, वो थाम लेता है उनके दर्द-पीड़ा को,
एक जिम्मेदार बेटा, ले लेता है बाप की हर थकान,
और लौटा देता है हर सुकून, और शान्तिमय जीवन,
वो डाँटता भी है पिता को उनकी गलतियों पर कभी,
वो नहीं देखना चाहता हुँ उन्हें कभी भी मुसीबत से, 
और वो पिता भी, उसकी परवाह को समझते, डाट खा लेते है,
वक़्त ढ़लता जाता है, और सबकुछ बदलता जाता है,
और इसी तरह से एक तकरार भरा प्यार बढ़ता जाता है,
ताउम्र वो बाप-बेटे एक अनकहा प्यार एक दूसरे के लिए,
ले के जीते है पर जता नहीं पाते, और ये क्रम चलता रहता है..!!

©Vishakha Tripathi #Papa #sonlove #fatherson #FathersDay #father 

#LoveYouDad
बाप-बेटे का रिश्ता...
एक बेटा कभी बाप को गले नहीं लगा पाता,
गले लगाता है उनकी जिम्मेदारी, उनकी परेशानियों को,
गले लगाता है उनके समाज़, उनसे जुड़े रिश्तों को,
वो नहीं बनता है उनकी लाठी, वो बनता है,
उनका साहस, जो उन्हें ख़ुद से उठना सिखाता है,
उम्र के साथ हो जाती है कमजोर बाप की भावनाएं,
वो देता है मजबूती, वो थाम लेता है उनके दर्द-पीड़ा को,
एक जिम्मेदार बेटा, ले लेता है बाप की हर थकान,
और लौटा देता है हर सुकून, और शान्तिमय जीवन,
वो डाँटता भी है पिता को उनकी गलतियों पर कभी,
वो नहीं देखना चाहता हुँ उन्हें कभी भी मुसीबत से, 
और वो पिता भी, उसकी परवाह को समझते, डाट खा लेते है,
वक़्त ढ़लता जाता है, और सबकुछ बदलता जाता है,
और इसी तरह से एक तकरार भरा प्यार बढ़ता जाता है,
ताउम्र वो बाप-बेटे एक अनकहा प्यार एक दूसरे के लिए,
ले के जीते है पर जता नहीं पाते, और ये क्रम चलता रहता है..!!

©Vishakha Tripathi #Papa #sonlove #fatherson #FathersDay #father 

#LoveYouDad