कभी मेरे दिल की बालकनी में आकर ... मेरी रूह का हाल तो पूछो !! कैसे दहक रही है आग मेरे रूह में ... ये तुम्हें तब एहसास होने लगेगा || कभी समय मिले तो ... यूं ही टहलने आ जाना | मेरे दिल की बालकनी में ... तुम्हारी मोहब्बत में इस रूह के जलने का मंजर तुम्हें नजर आएगा !! कभी मेरे दिल की गलियों से गुजर के तो देखो ... यह गर्म सर्द हवाएं तुम्हें इन रास्तों से गुजरने नहीं देंगी !! कभी मेरे दिल की बालकनी में आकर ... मेरी रूह का हाल तो पूछो !! कैसे दहक रही है आग मेरे रूह में ... ये तुम्हें तब एहसास होने लगेगा !! #The_Balcony_Of_My_heart ♥ #Balcony #hello_guys_plz_like_subscribe_share