अब ना रोक मुझे ए जमाने । मेरी शौक मेरी अमानत तुम्हे शौप जा रहा हूं। अगर कोई पूछे मेरा पता तो कह देना कुछ अल्फ़ाज़ हैं पढ़ लो जिन्हें मैं आज छोड़े जा रहा हूं। अधूरी ही सही ज़िन्दगी कुछ पन्ने खाली छोड़ जा रहा हूं, किसी को पता चले तो पूरा कर जाना मैं अपनी कलम उसी किताब बीच छोड़े जा रहा हूं। छोड़े जा रहा हूं। #nojoto