राष्ट्र हमारा हम से है ये परचम याद दिलाता है छोटा बड़ा नहीं कोई ये हरदम याद दिलाता है कौन यहां गा गा कर लोरी दिन को रात बताता है तुम मीठे सपनों में खोए वो परचम पर घात लगाता है देशप्रेम की बातें करता वर्ण बेचकर खाता है अपने परचम से ऊपर ये झंडे नए उठाता है जागो जनमत तुमको अपना गणतंत्र बुलाता है बतला दो भारत अपना कैसे गणतंत्र मनाता है #toyou #yqtricolour #yqlove #yqpride #yqloyalty #yqfaith