Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ शारदा तेरी छाँव में अगर शरण मिल जाए सच कहता हू

माँ शारदा तेरी छाँव में
अगर शरण मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा
विचार ही बदल जाए

सुनता हूँ तेरी दरिया ,दिन-रात बहती है
एक बूँद जो मिल जाए,संस्कारों की कली खिल जाए
माँ शारदा तेरी छाँव में,अगर शरण मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा,विचार ही बदल जाए

ये मन बड़ा चंचल है, कैसे मैं तेरा स्वागत करूं
जितना इसे समझाऊँ, उतनी ही चंचलता बढ़ जाए
माँ शारदा तेरी छाँव के,अगर शरण मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा,विचार ही बदल जाए

विद्या से न गिरने देना, चाहे लाख तू मुश्किलें देना
विद्या से जो गिर जाए,मुश्किल है संभल पाए
माँ शारदा तेरी छाँव में,अगर शरण मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा,विचार ही बदल जाए ।।

माँ शारदा बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे
मेरी जान निकल जाए,
माँ शारदा तेरे छाँव की अगर संस्कार मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा
विचार ही बदल जाए।। Day _ 10
प्रतियोगिता _"हम लिखते रहेंगे"
Team 17 __" साहित्य संजीवनी " 

शीर्षक _ " सरस्वती वंदना "

शब्द _  स्वागत , संस्कार , विचार , दरिया , विद्या
माँ शारदा तेरी छाँव में
अगर शरण मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा
विचार ही बदल जाए

सुनता हूँ तेरी दरिया ,दिन-रात बहती है
एक बूँद जो मिल जाए,संस्कारों की कली खिल जाए
माँ शारदा तेरी छाँव में,अगर शरण मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा,विचार ही बदल जाए

ये मन बड़ा चंचल है, कैसे मैं तेरा स्वागत करूं
जितना इसे समझाऊँ, उतनी ही चंचलता बढ़ जाए
माँ शारदा तेरी छाँव के,अगर शरण मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा,विचार ही बदल जाए

विद्या से न गिरने देना, चाहे लाख तू मुश्किलें देना
विद्या से जो गिर जाए,मुश्किल है संभल पाए
माँ शारदा तेरी छाँव में,अगर शरण मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा,विचार ही बदल जाए ।।

माँ शारदा बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे
मेरी जान निकल जाए,
माँ शारदा तेरे छाँव की अगर संस्कार मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा
विचार ही बदल जाए।। Day _ 10
प्रतियोगिता _"हम लिखते रहेंगे"
Team 17 __" साहित्य संजीवनी " 

शीर्षक _ " सरस्वती वंदना "

शब्द _  स्वागत , संस्कार , विचार , दरिया , विद्या