Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई हक़ीक़त,कोई ख़्वाब दिखा के चला गया, मैं जिसे चा

कोई हक़ीक़त,कोई ख़्वाब दिखा के चला गया, 
मैं जिसे चाहता था,वो मुझे रुला के चला गया ।
यहाँ कई मिले,कितनों ने मुझसे हर बात किया,
कोई मुस्कुराया,कोई दिल दुखा के चला गया ।
समझ पाता नहीं मैं,कौन है अपना कौन पराया,
मैं किसी का नही हूँ,कोई मुझे बता के चला गया ।

©ANIL KUMAR,)
  #अपना_पराया DANNES Krishna Deo Prasad. ( Advocate ). Adv. saras shivanujaa jitendra sharma Ashutosh Mishra  Miss Shalini poonam atrey ख़्वाबों की दुनिया Banarasi.. Rakesh Srivastava  unnti singh Suhana parvin Alkash Raja hitesh chaturvedi @MK Pejval Mpbs