Nojoto: Largest Storytelling Platform

खाद और पास से बने लोग स्वयं के साथ ही पोषित करते

खाद और पास से बने लोग 
स्वयं के साथ ही
पोषित करते रहते हैं औरों को भी 
अपनों को भी 
और उन्हें भी 
जिनसे उनका दूर दूर तक
कोई वास्ता नहीं होता 
खुद को , समाज के लिए 
झोंक देने वाले व्यक्ति 
अपने हाड़ मांस को ही
पास बना देते हैं समाज के लिए 
देह की हड्डियों के गल जाने तक 
ऐसे व्यक्तियों की आत्मा भी 
अगली देह को भी खाद बनाने के लिए 
सज्ज रहती हैं अविरत ......

©niharika nilam singh
  मेरे बाबा ( दादाजी ) 😭 #kisse aur #Zindagi

मेरे बाबा ( दादाजी ) 😭 #kisse aur #Zindagi #लव

135 Views