"ज़हर" 😅 ये कहानी है चौथी कक्षा में पढ़ रहे दो सगे दोस्तों (best friends) की.... 4th class में इन दोनों की दोस्ती हुई जो की काफी गहरी थी.... की हमेशा दोनों साथ रहती, साथ खेलती, क्लास टाइम में भी साथ बैठना, साथ पढ़ना, और साथ ही लंच करना....। प्ले ग्राउंड (Play ground) में हमेशा हाथ पकड़कर साथ घूमा करते थी, की सबको मालूम भी हो गया था की ये दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं....। अब ये तो बात हो गई साथ रहने की, अब एक वक्त होता था जब उन्हें अलग रहना पड़ता था, स्कूल की छुट्टी के बाद, अपने अपने घर जाना... और ये उस समय उन दोनों के लिए काफी मुुश्किल होता था। दोनों तब काफी दुखी हो जाते थे, और दुख का कारण ये स्कूल के बाद की दूरी।😄 अगले दिन मिलने के लिए काफ़ी इंतजार करना होता था, जो इन दोनों के लिए बिल्कुल असहनीय था।😃