खुश है तुमको डिलीट करते हुए रो पड़े हम ये ट्वीट करते हुए इश्क़ का खेल भी निराला है प्यारे लगते हो चीट करते हुए याद रखियेगा हाथ कांपेंगे मेरा नंबर डिलीट करते हुए ये अलग बात है मुकद्दर नहीं बदला अपना एक ही दर पर रहे दर नहीं बदला अपना इश्क़ का खेल है शतरंज नहीं है साहेब मात खाई है मगर घर नहीं बदला अपना जाने किस वक़्त उसे अचानक याद आ जाये मैंने ये सोच कर नंबर नहीं बदला अपना #parasrana