वादे टूट जाये तो तुम कोइ कहानी लिख देना एक फूल नहीं पथ्थर ही सही एक शाम मोह्ब्ब्त लिख देना तुम कोरे कागज पर फ़िर से एक बार मोह्ब्ब्त लिख देना भूल भी जाओ गर मुझको कहिं ओर इबादत लिख देना तुम कोरे कागज पर फ़िर से एक बार मोह्ब्ब्त लिख देना मेरी शायरी आपकी डायरी