Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोरोना देखो अब भारत मे आया....😷 बेहतर होगा जो तुम

कोरोना देखो अब भारत मे आया....😷
बेहतर होगा जो तुमने सोशल डिस्टेन्स को अपनाया💪
दोस्ती ....पुरानी कितनी भी हो मगर
खतरा है अगर हाथ मिलाया🤝🏻।।

अच्छा किया जो तुमने साफ-सफाई,मास्क
 और सैनिटाइजर अपनाया🌼।।

रखो ख्याल अपना
मांगो दुआ❤️ अपनो के लिए भी जो दूर 
रहकर.....याद आया।।

मांफ करना मुझको भी अगर ,
कभी मैंने किसी का दिल दुखाया।।
ज़िन्दगी मिली जितनी जीयेंगे ज़रूर...
जाना होगा अगर बुलावा आया।।

लॉकडाउन पर न हो उदास.....
समझो.....परिवार के साथ यादगार लम्हे🌼 
बिताने का वक़्त आया।।

मिल-जुलकर गुज़ार दो ये लम्हे...🤝

समझो कोरोना से बचने की लिए,
घर मे रहने का चैलेंज आया।।

हम तो घर मे है,जो भूखे बेघर है,
और दूर वतन से अपने है सोचो....
उन पर कितना मुश्किल वक़्त आया।।

लॉकडाउन को अच्छा मानो👌
सरकार के फैसले को सही जानो👩‍⚕️👨🏻‍⚕️
जो परेशान है,उनके लिए दुआएं
मांगो,
क्योंकि...........
दिल से खुदा को याद करने का वक़्त है आया❤️।।

                -rashida khushnood Stay home🏘️,save Life🌼,let's dua❤️
and Respect saftey regulation👍
#duaसबकेliye#Covid19#stayhome#staysave#socialDistancing#supportDoctorsandMedicalStaff 
#nojotohindi
कोरोना देखो अब भारत मे आया....😷
बेहतर होगा जो तुमने सोशल डिस्टेन्स को अपनाया💪
दोस्ती ....पुरानी कितनी भी हो मगर
खतरा है अगर हाथ मिलाया🤝🏻।।

अच्छा किया जो तुमने साफ-सफाई,मास्क
 और सैनिटाइजर अपनाया🌼।।

रखो ख्याल अपना
मांगो दुआ❤️ अपनो के लिए भी जो दूर 
रहकर.....याद आया।।

मांफ करना मुझको भी अगर ,
कभी मैंने किसी का दिल दुखाया।।
ज़िन्दगी मिली जितनी जीयेंगे ज़रूर...
जाना होगा अगर बुलावा आया।।

लॉकडाउन पर न हो उदास.....
समझो.....परिवार के साथ यादगार लम्हे🌼 
बिताने का वक़्त आया।।

मिल-जुलकर गुज़ार दो ये लम्हे...🤝

समझो कोरोना से बचने की लिए,
घर मे रहने का चैलेंज आया।।

हम तो घर मे है,जो भूखे बेघर है,
और दूर वतन से अपने है सोचो....
उन पर कितना मुश्किल वक़्त आया।।

लॉकडाउन को अच्छा मानो👌
सरकार के फैसले को सही जानो👩‍⚕️👨🏻‍⚕️
जो परेशान है,उनके लिए दुआएं
मांगो,
क्योंकि...........
दिल से खुदा को याद करने का वक़्त है आया❤️।।

                -rashida khushnood Stay home🏘️,save Life🌼,let's dua❤️
and Respect saftey regulation👍
#duaसबकेliye#Covid19#stayhome#staysave#socialDistancing#supportDoctorsandMedicalStaff 
#nojotohindi