India quotes स्वतन्त्रता- गणतंत्र दिवस पर कैदी भी लड्डू पाते हैं, बमुश्किल जो मिलते थे ,इसके, मानदेय कट जाते हैं। भूखे पेट जो गाता है " मेरा भारत देश महान", पूछो कौन है वो इंसान? महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान। जो तन-मन से हिंदुस्तान का है,क्या हिंदुस्तान न उसका है? जो संविधान की शिक्षा देता वो संविधान न उसका है ? 'समान काम समान वेतन' का जिस पर लागू नही विधान, बूझो कौन है वो इंसान?? महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान। #अतिथिविद्वान