इस गुज़रते हुए साल ने, हर दिन एक नई बात सिखाई है, मैनें पल पल खर्च कर के, एक नई जिंदगी पाई है, वो ज़िंदगी गवानेवालों की कदर करना हो, या अपनो के दूर होने का एहसास हो कुछ खोने पर ही, पाने की किमत समझ में आई है, इस गुज़रते हुए साल ने, हर दिन एक नई बात सिखाई है, सालों से लाश बन इक लड़की ये जिंदगी जीती आई है, इस बार कतरा कतरा ही सही, अपनी मरी हुई रूह जगाने की, उसने ज़हमत उठाई है, "मीत"अपने ही अंदर अपना अक्स खोजने पर, उसने एक अलग ही दुनिया पाई है, आंसुओं में मुस्कुराना हो, या हँसते हँसते राे जाना हो, ज़िन्दगी की तमाम ठोकरों के बावजूद, गमो से हँसी चुराकर वो "गुड़िया" वापस घर लौट आई है, इस गुज़रते हुए साल ने, हर दिन एक नई बात सिखाई है... #yqbaba #yqdidi #yqhindishayari #yqhindiquotes #yqhindishayari #byebye2021 #rasmeetbhatiaquotes