Nojoto: Largest Storytelling Platform

दो अलग मिजाज़ की, धरती और आसमां की, मिलन होने तक क

दो अलग मिजाज़ की,
धरती और आसमां की,
मिलन होने तक का साथ,
यही तो होती है दोस्ती।

बचपन से लेकर जवानी ,
खुशी जैसी रहे गम में भी,
दुत्कार देने पर भी न टूटे,
ऐसी ही तो होती है ये दोस्ती।

कौन इसको तोड़ पाएगा,
कोशिश पर वो जल जायेगा।
ऐसी ताकत लिए जो है अग्नि,
उसे ही तो कहते है दोस्ती।

©Shubham36 #FriendshipDay #motivation #inspiration #life #friends #success #love #Bromance
दो अलग मिजाज़ की,
धरती और आसमां की,
मिलन होने तक का साथ,
यही तो होती है दोस्ती।

बचपन से लेकर जवानी ,
खुशी जैसी रहे गम में भी,
दुत्कार देने पर भी न टूटे,
ऐसी ही तो होती है ये दोस्ती।

कौन इसको तोड़ पाएगा,
कोशिश पर वो जल जायेगा।
ऐसी ताकत लिए जो है अग्नि,
उसे ही तो कहते है दोस्ती।

©Shubham36 #FriendshipDay #motivation #inspiration #life #friends #success #love #Bromance
shubhamkumarbahe2481

Shubham36

Growing Creator