Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे भारत के संरक्षक तुझको मेरा नमन है, तेरे

हे  भारत  के   संरक्षक  तुझको  मेरा  नमन  है,
तेरे  एक  इशारे  पर  खिलता  हमारा  चमन है।
विश्व  तुम्हारे  ही  हर  चाल  को  अपना  रहा है,
तू अपने  भारत को  विश्व विजयी  बना  रहा है।
कोई नहीं  जानता था  पहले देशभक्ति  की रीत
आपने जो सिखाया अन्य के लिए सपना रहा है।
गर आपके मार्गदर्शन को हम सही से अपनायेंगे,
इस महामारी पर भी  निश्चित फतह कर जाएंगे।
किसी के जुबाँ पर जब भी आपका नाम आएगा,
आपके सज़दे में हर भारतीय श्रद्धा से शीश झुकायेगा। #cinemagraph
#_मधुकर
#anil_madhukar 
#श्रद्धा से शीश
हे  भारत  के   संरक्षक  तुझको  मेरा  नमन  है,
तेरे  एक  इशारे  पर  खिलता  हमारा  चमन है।
विश्व  तुम्हारे  ही  हर  चाल  को  अपना  रहा है,
तू अपने  भारत को  विश्व विजयी  बना  रहा है।
कोई नहीं  जानता था  पहले देशभक्ति  की रीत
आपने जो सिखाया अन्य के लिए सपना रहा है।
गर आपके मार्गदर्शन को हम सही से अपनायेंगे,
इस महामारी पर भी  निश्चित फतह कर जाएंगे।
किसी के जुबाँ पर जब भी आपका नाम आएगा,
आपके सज़दे में हर भारतीय श्रद्धा से शीश झुकायेगा। #cinemagraph
#_मधुकर
#anil_madhukar 
#श्रद्धा से शीश