ये हवा रुकी क्यों है क्या इसका बेहने से इनकार तो नहीं , खामोशी के साथ ही सही ये एहसास -ए- इज़हार तो नहीं , मेरी सांसों की महक अब तेरी सांसों से क्यों आती है, ज़रा देखना कहीं तुझे भी मुझसे प्यार तो नहीं। तेरी एक नज़र से ही ज़ख्म हो गया काफी गहरा, देखना ज़रा ये तेरी नज़रे ही है ना कोई हत्यार तो नहीं। एक शोर सा मचा है तेरी दस्तक से इस दिल की बस्ती मै, बन्द करो ये हल्ला दस्तक ही है बस , मोहब्बत का इकरार तो नहीं। #Ripple #nojoto #nojotoslot #ghazalkatukda #ehsaash