Nojoto: Largest Storytelling Platform

राजनीति की कूटनीती को जरा समझ कर पार करो यहां दो भ

राजनीति की कूटनीती को जरा समझ कर पार करो
यहां दो भाई लड़ जाएंगे, ऐसा मत किरदार बनो
राजनीति की विचार धाराओं को राजनीति तक वार करो
राजनेता सब एक होंगे, अपने भाईचारे को मत बर्बाद करो


कल देखे दो भाई ,एक दूसरे पर आरोप करे
कुत्तों जैसे लड़ गए, जैसे महाभारत का इतिहास छपे
अपने विचार तुम साझा करो,
असली मुद्दों पर बात करो
आम आदमी की विघ्न समस्याओं को फिर से उजागर करो

लेकिन हा 
राजनीति की कूटनीति को जरा समझ कर पार करो
अपने आपसी भाईचारे को मत बर्बाद करो।।
राजनीति की कूटनीती को जरा समझ कर पार करो
यहां दो भाई लड़ जाएंगे, ऐसा मत किरदार बनो
राजनीति की विचार धाराओं को राजनीति तक वार करो
राजनेता सब एक होंगे, अपने भाईचारे को मत बर्बाद करो


कल देखे दो भाई ,एक दूसरे पर आरोप करे
कुत्तों जैसे लड़ गए, जैसे महाभारत का इतिहास छपे
अपने विचार तुम साझा करो,
असली मुद्दों पर बात करो
आम आदमी की विघ्न समस्याओं को फिर से उजागर करो

लेकिन हा 
राजनीति की कूटनीति को जरा समझ कर पार करो
अपने आपसी भाईचारे को मत बर्बाद करो।।