पहली बार मिले और मेरे लाईफ मैने एक लड़की देखी जो देखते ही दिल में उतर गई मैंने उससे बात करने की कोशिश की फिर मैंने सोचा की थोड़ा देर और देख लेते है सायद कुछ और समझ आजाये। फिर तीन चार घंटे तक देख अब बात करने की कोशिश की तो उसने मुझे देख तो बोली आप यहां पर बैठ सकते है किया मै दो मिनट में आती हूं मै ने कहा ठिक है आप आजाये आधे घंटे तक देखता रहा फिर मैंने इधर उधर देखने लगा और वो दिखी ही नहीं फिर बहोता देर होगया पर वो आई नहीं पहली बार मिली और