कहानियाँ लिखने का शौक था ना तुम्हें, अपनी क्यूँ नहीं लिखती? मेरी......मेरी कहानी कहाँ है! मेरी तो त्रासदी है तो वही लिख दो..तुम्हें तो वैसे भी shakespeare पसंद है.. हम्म! खाली काग़ज नहीं पढ़ पाएगा कोई.. बात काग़ज की है ही नहीं, बात तो ये है shakespeare तो बस छलावा था दिल तो तुम्हारा jane austen की कहानी चाहता है ©Rashi Singh #WoRaat #shakespeare #janeausten #nojotohindi