Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम बनके फिरोन कर रहे हो बेगुनाहों का नरसंहार रफाह

तुम बनके फिरोन कर रहे हो बेगुनाहों का नरसंहार रफाह में,... 
फिर कह देते हो सफेद झूठ अपनी ही जुबान सियाह में......         
  
        के हमने नहीं मारे मर्द औरत और नौनिहाल रफ़ाह में...   
जो रब वक्त ए मूसा के फिरोन को कर सकता है गर्क,वही
 मौजूदा फिरोंन का भी करेगा इंशाल्लाह संहार रफाह में.

तकब्बुर,जुल्म की राते  बहुत लंबी नही होती,रुक जा ज़ालिम ते
रा भी निकलेगा जनाजा इसी रफ़ाह में...    

















































हम कैसे मुसलमान है,जो देखती आंखे न
हीं करते कुछ हरकते हिमायत  निहत्थे  रफ़ाह में
....                   तुमने ही तो की है बमों से बौ
छारों की हैवानियते पर रफाह में....,       
 बहुत जल्द देते फिरोगे मेहशर में तुम दुहाई दो जानू दोजख ए जगह में

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #rafah#nojoto तुम बनके फिरोन कर रहे हो बेगुनाहों का नरसंहार रफाह में,.....

फिर कह देते हो सफेद झूठ अपनी ही इसी जुबान सियाह में......                   

के हमने नहीं मारे मर्द,औरत, और मासूम_नौनिहाल रफ़ाह में.....
                                                           जो रब वक्त ए मूसा के फिरोन को कर सकता है गर्क,वही मौजूदा फिरोंन का भी करेगा इंशाल्लाह संहार रफाह में.....

तकब्बुर,जुल्म की राते बहुत लंबी नही होती,रुक जा ज़ालिम तेरा भी निकलेगा जनाजा इसी मानिंद रफ़ाह में...

#rafahnojoto तुम बनके फिरोन कर रहे हो बेगुनाहों का नरसंहार रफाह में,..... फिर कह देते हो सफेद झूठ अपनी ही इसी जुबान सियाह में...... के हमने नहीं मारे मर्द,औरत, और मासूम_नौनिहाल रफ़ाह में..... जो रब वक्त ए मूसा के फिरोन को कर सकता है गर्क,वही मौजूदा फिरोंन का भी करेगा इंशाल्लाह संहार रफाह में..... तकब्बुर,जुल्म की राते बहुत लंबी नही होती,रुक जा ज़ालिम तेरा भी निकलेगा जनाजा इसी मानिंद रफ़ाह में... #writersofindia #poetsofindia #gaza #shamawritesBebaak #All_Eyes_on_Rafah #All_Eyes_on_palestine #All_Eyes_on_free_plestine

414 Views