टिकुलिया में आगजनी की घटना से आठ घर खाक
कुमारखंड(मधेपुरा)इक़बाल राजा /कुमारखंड थाना के बिशनपुर बाजार पंचायत के टिकुलिया गाँव में कूड़े से उठे आग से पांच लोगों का कुल आठ घर जलकर स्वाहा हो गया! जानकारी के अनुसार गुरूवार के शाम करींब 4.30 बजे पंचायत के टिकुलिया स्थित वार्ड संख्यां-08 पूरब मुस्लिम मोहल्ले में कूड़ेदान से निकली आग घर में पकड़ लिया और देखते-देखते मोहल्ले के मु.वारिस का -02,मु.सज्जाद-01,मु.हज्जो-01 ,मु.सज्जाद-02 और मु.इस्लाम का 02 घर समेत खाने पीने के सामान,चावल,गेहूं,मकई के साथ-साथ कपड़ा,बर्तन समेत घर में रखखा सामान जलकर खाक हो गया! आगजनी की घटना सुनते ही पंचायत की मुखिया रेणु देवी,पंसस मु.मुमताज,कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष मु.इसरफील,समाज सेवी अमित कुमार,मु.मुस्लिम,मु.रैयाज,मु.रफीक,समेत गण्यमान्य लोगों ने पहुंचकर ढाढस बंधाया वहीँ प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव ने मोबाइल पर पदाधिकारियों को आगजनी की सुचना देकर राहत मोहैया कराने को कहा साथ ही पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया!