Nojoto: Largest Storytelling Platform

शशिजन्मोत्सव ***************** मेरे चेहरे के भाव

शशिजन्मोत्सव 
*****************
मेरे चेहरे के भाव से,
वो मेरा हर रंग पहचान लेती है!
मुश्किल चाहे जितनी भी हो पर हाँ,
वो मुझे हर बार सम्हाल लेती है!
चुप चाप सह लेती है अपने सारे गमो को,
पर मेरे एक अासू पे भी 
वो सिर पे आसमान उठा लेती  है!
मेरी शैतानियों पे मुझे डाट कर गुस्सा भले ही, बेहिसाब दिखाये!
पर चोरी छुपे से तो वो भी मुस्कुरा लेती है!
मेरे खामोश होने पर भी वो मुझे कौतूहल कर बखूब ही चिढाये,
और मेरे नाराज होने पर वो अनेको बहानो से मना लेती है!
तेरे मेरे नाते में सदा थोड़ा प्यार थोडी़ तकरार रहे!
मिल जाए तेरे गम मुझको बस खुशियो पें तेरा अधिकार रहे!                                                    --रीना"मंजुलाहृदय

©Reena Sharma "मंजुलाहृदय" Shashi Sharma "मंजुलाहृदय"Happy Birthday didu #happybirthday  #manjulahriday
शशिजन्मोत्सव 
*****************
मेरे चेहरे के भाव से,
वो मेरा हर रंग पहचान लेती है!
मुश्किल चाहे जितनी भी हो पर हाँ,
वो मुझे हर बार सम्हाल लेती है!
चुप चाप सह लेती है अपने सारे गमो को,
पर मेरे एक अासू पे भी 
वो सिर पे आसमान उठा लेती  है!
मेरी शैतानियों पे मुझे डाट कर गुस्सा भले ही, बेहिसाब दिखाये!
पर चोरी छुपे से तो वो भी मुस्कुरा लेती है!
मेरे खामोश होने पर भी वो मुझे कौतूहल कर बखूब ही चिढाये,
और मेरे नाराज होने पर वो अनेको बहानो से मना लेती है!
तेरे मेरे नाते में सदा थोड़ा प्यार थोडी़ तकरार रहे!
मिल जाए तेरे गम मुझको बस खुशियो पें तेरा अधिकार रहे!                                                    --रीना"मंजुलाहृदय

©Reena Sharma "मंजुलाहृदय" Shashi Sharma "मंजुलाहृदय"Happy Birthday didu #happybirthday  #manjulahriday