Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या होता है अच्छा बेटा और बेटी होना अक्सर चुप र

क्या होता है 
अच्छा बेटा और बेटी होना 
अक्सर चुप रहना
 बचपन में ही बड़े होना
सपने खोना या उनका ना होना
 खुद में खुद को रोके रहना 
पढ़ने का बोझ पेपर की तैयारी
फर्स्ट आने की होड़ वाली बीमारी
सीखने की जिद महज़ एक ख्वाइश रही
पढ़ाई ज़रिया था नौकरी का 
नौकरी सपना बन गयी 
यही लाखों घरो की कहानी रह गयी 
क्या कहे जीने की जिद तारो में चमकना
 कभी लगे सपने खो दोगे तो कह रहा हूँ 
थोड़ा कम घबराना किसी मजबूरी के आसरे
यूँ मत हार जाना उस वक़्त थोड़ा कम
अच्छा बेटा/बेटी बनना
गिरना संभलना उठकर चलना
 फ़िज़ूल है ये फ़िल्मी बातें
सच तो है नौकरी लेके दहेज़ वाली शादी करना 
बच्चे होना फिर उनके सपने उनसे लेना
फिर कंधो पे रिश्तों की जिम्मेवारी
वही फर्स्ट आने की होड़ वाली बीमारी

©Sarthak dev #dreamscometrue #life #system#learn#relationship#systemofadown
क्या होता है 
अच्छा बेटा और बेटी होना 
अक्सर चुप रहना
 बचपन में ही बड़े होना
सपने खोना या उनका ना होना
 खुद में खुद को रोके रहना 
पढ़ने का बोझ पेपर की तैयारी
फर्स्ट आने की होड़ वाली बीमारी
सीखने की जिद महज़ एक ख्वाइश रही
पढ़ाई ज़रिया था नौकरी का 
नौकरी सपना बन गयी 
यही लाखों घरो की कहानी रह गयी 
क्या कहे जीने की जिद तारो में चमकना
 कभी लगे सपने खो दोगे तो कह रहा हूँ 
थोड़ा कम घबराना किसी मजबूरी के आसरे
यूँ मत हार जाना उस वक़्त थोड़ा कम
अच्छा बेटा/बेटी बनना
गिरना संभलना उठकर चलना
 फ़िज़ूल है ये फ़िल्मी बातें
सच तो है नौकरी लेके दहेज़ वाली शादी करना 
बच्चे होना फिर उनके सपने उनसे लेना
फिर कंधो पे रिश्तों की जिम्मेवारी
वही फर्स्ट आने की होड़ वाली बीमारी

©Sarthak dev #dreamscometrue #life #system#learn#relationship#systemofadown
sarthakdev0644

Sarthak dev

Super Creator