यह है #ताजाराम_जी_बांगड़वा (वरिष्ठ अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोजियानाडा, माधासर)। आज मैं भी आपके सेवानिवृत्ति के अवसर पर #विदाई_समारोह में दर्शनलाभ के लिए उपस्थित हुआ,वाकई समारोह में लोगों के हुजूम को देखकर ऐसा लगा कि वास्तव में गुरुजी ने काम किया है। आपने न केवल इस विद्यालय में बल्कि जहां भी पदस्थापित थे,वहां भी बड़ी कार्यकुशलता का परिचय देते थे। आपकी कार्यकुशलता, कर्तव्यपरायणता व प्रकृति प्रेम दिखावे से कोसों दूर अंतरात्मा में कूट कूट के भरी हुई है। बायतू के हर बड़े कार्यक्रम में आपकी एंकरिंग वास्तव में काबिलेतारीफ होती है। शिक्षण कार्य के साथ साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में आपका योगदान अनमोल है। आप एक ईमानदार,निष्पक्ष छवि,स्पष्ट वक्ता, गंभीर चिंतनशील समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी है। आज आपके सेवानिवृत्त समारोह में यह भी देखने को मिला कि आपको भेंट की जाने वाली समस्त सामग्री विद्यालय में भेंट कर दी,आपने बिना DJ के विदाई ली,आपके इस अनुपम उदाहरण से हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वास्तव में विद्यालय व विद्यार्थियों के प्रति स्नेह ने न केवल खुद बल्कि विद्यार्थियों को भी रुला दिया,विद्यार्थियों की आंखों से अश्रुधाराएँ बह रही थी, मानों वो कह रही थी,कुछ समय और हमारे विद्यालय में रहते तो हम और ज्ञान प्राप्त करते,स्वयं ताजाराम जी विद्यालय से बाहर निकलकर वापस मुड़ कर प्रवेश द्वार पर विद्यालय भूमि को नमन कर रहे थे तब उनकी आंखों में अश्रुओं की झड़ी लग गई, मानों वो कह रही है, सुंदर हरा भरा विद्यालय,आज्ञाकारी विद्यार्थी, सहयोगी स्टाफ साथी,आज से सब छूट जाएंगे। यह सब दृश्य देखकर मेरा मन भी रोने को आ गया,वाकई ताजाराम जी ने एक आदर्श शिक्षक की भूमिका निभाई। मैं आपको सेवानिवृत्ति की बधाई देता हूँ और आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ। #धीर ©Narpat Ram