Nojoto: Largest Storytelling Platform

आदत सी हो गई है, कुछ सोचते रहने की, कुछ ढूंढते रहन

आदत सी हो गई है,
कुछ सोचते रहने की,
कुछ ढूंढते रहने की,
पर तलाश किसकी,
ये कोई नही जानता,
शायद दिवा स्वप्न हो,
जिसे मैं नही मानता,
दुनिया की रीति-रितवे,
उसे मैं नही जानता,
होंगे आप समाज के,
चाटूकारिता के नायक,
हम तो है इसके बागी
जिसे 'विद्रोही' के नाम से,
ये दुनिया है पुकारता। #poerty #bagi #vidrohi #society #life #inspirational
आदत सी हो गई है,
कुछ सोचते रहने की,
कुछ ढूंढते रहने की,
पर तलाश किसकी,
ये कोई नही जानता,
शायद दिवा स्वप्न हो,
जिसे मैं नही मानता,
दुनिया की रीति-रितवे,
उसे मैं नही जानता,
होंगे आप समाज के,
चाटूकारिता के नायक,
हम तो है इसके बागी
जिसे 'विद्रोही' के नाम से,
ये दुनिया है पुकारता। #poerty #bagi #vidrohi #society #life #inspirational