जीवन के नव क्षण में अतीत के पन्नों पर लगा कर विराम, वर्तमान और भविष्य को संवारने का प्रयत्न करें, सुधार कर अपनी ख़ामियों को ख़ुद में नवचेतना का प्रसार करें, क्या लाभ हुआ क्या हानि लगे हुए इस प्रश्न चिह्न पर लगा कर पूर्ण विराम, फिर अपने जीवन के नवक्षण के नववर्ष का विस्तार कर सृजन करें, सुप्रभात। आओ मिलकर, नवीनता का सृजन करें... #नवीनता #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #tarunasharma0004 #trendingquotes #hindipoetry