तारीख 3 10 2019 को आसन की टेकरी काली माता मंदिर पुराना शहर किशनगढ़ पर विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है माता का जगराता जिसे राजस्थान नमकीन श्री विमल जी गर्ग aur Nizam and party जयपुर द्वारा संपादित किया जा रहा है आप सभी महानुभावों से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में आप पधारें एवं धर्म लाभ ग्रहण करें यह कार्यक्रम रात्रि 8:30 बजे से रात्रि 1:00 बजे तक रहेगा आप सभी आएं और जीवन का आनंद उठाएं माता का जगराता निवेदक मां काली सेवा समितिसभी महानुभावों से निवेदन है माता के जगराते की इस कार्यक्रम की सूचना ज्यादा से ज्यादा भक्तों को एवं अपने सभी ग्रुपों में प्रेषित करने का श्रम करावे सूचना देना भी एक धर्म का काम है ऐसा करके भी सब धर्म लाभ कमा सकते हैं *निवेदक* :- *राकेश कुमार काकड़ा* *पूर्व उपसभापति किशनगढ़* महाकाल नवयुवक मङल अवाणा