महा प्रतियोगिता-4 **************** जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल अनुशीर्षक में पढ़ें जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल (बचपन का प्यार) ********************************* जिंदगी के खूबसूरत पल थे हो जब ना कोई जिम्मेदारी थी, हर तरफ ही मौज मस्ती का माहौल खुशियों की किलकारी थी, अबोध था मन, साथ उसका मनमोहक सा प्यारा लगता था, वो पास घंटों बैठी रहती, तब हमें तो वक्त हमारा लगता था।