Nojoto: Largest Storytelling Platform

White प्यार की कोई जात नहीं होती , बिना एक दूसरे क

White प्यार की कोई जात नहीं होती ,
बिना एक दूसरे के मुलाकात नहीं होती।
 दोनों चाहे तो प्यार के सामने दीवार नहीं होती,
पहले पहले तकरार नहीं होती।
मोहब्बत कभी दागदार नहीं होती,
दो नावों पर किस्ती सवार नहीं होती।
माना कि परिवार में रिश्तों में 
खटास आती है,
मायूसी चेहरों पर नजर आती है।
चोरी छुपे दोनों की मुलाकात होती है,
एक साथ जीवन बिताने की बात होती है।
सपने नए संजोए जाते हैं,
फिर  आलिंगन में खो जाते हैं।
दो दिल एक जान हो जाते हैं,
शादी से पहले गलत काम कर जाते हैं।
फिर जीवन भर पछताते हैं,
वादे कसमें टूटते जाते हैं।
जवानी चार दिन की कहानी है,
पूरा समाज होता पानी पानी है।
प्यार वही जो दोनों परिवार को खुशियां दे,
ऐसे नहीं कि परिवार की लुटिया डुबो दे।

©Shishpal Chauhan
  #♥️ प्यार मोहब्बत

#♥️ प्यार मोहब्बत #कविता

117 Views