Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिग्न हरता सुख दाता बिद्या प्रदाता है देवा ना है क

बिग्न हरता सुख दाता बिद्या प्रदाता है देवा
ना है कोई मेरे मन की सुनने बाला तेरे सिवा।

एक अनोखा रिश्ता जुड़ गया है तुझसे कब से
सुख और दुःख में बस तुम ही याद आते हो जैसे।

ना रह सकती कभी में बिना बोले मन की बात
है विश्वास मेरा बाबा तुमपे तुम ही दोगे मेरे साथ।

दिखाते हो रास्ता चुनिंदा हमेशा मुझको तुम
तुम अगर साथ हो तो मेरा दूर हो जाता हर गम।

ऐसा ही देना साथ हमेशा तुम बाबा गणेशा
ना मिलेगा मुझे कभी दोस्त तुम्हारे जैसा।

रखना मुझको तुम्हारे पनाह में हमेशा
करती रही तुम्हारे पूजा बनके एक दासा। #गणेशा#yq baba#bhajan#yqdd#yqquotes
बिग्न हरता सुख दाता बिद्या प्रदाता है देवा
ना है कोई मेरे मन की सुनने बाला तेरे सिवा।

एक अनोखा रिश्ता जुड़ गया है तुझसे कब से
सुख और दुःख में बस तुम ही याद आते हो जैसे।

ना रह सकती कभी में बिना बोले मन की बात
है विश्वास मेरा बाबा तुमपे तुम ही दोगे मेरे साथ।

दिखाते हो रास्ता चुनिंदा हमेशा मुझको तुम
तुम अगर साथ हो तो मेरा दूर हो जाता हर गम।

ऐसा ही देना साथ हमेशा तुम बाबा गणेशा
ना मिलेगा मुझे कभी दोस्त तुम्हारे जैसा।

रखना मुझको तुम्हारे पनाह में हमेशा
करती रही तुम्हारे पूजा बनके एक दासा। #गणेशा#yq baba#bhajan#yqdd#yqquotes