हवाएं अक्सर बहती है , यहां से वहां , ना जाने कहाँ , साथ में बहा ले जाती है सब कुछ , जो उसके रास्ते में आया , उसके क्रोध से बच न पाया , फिर भी उसके बिना मुश्किल है जीना , समंदर से अपनी दास्ताँ कहती है , हवाएं अक्सर बहती है । #hawaein ..