जाने कौन ये बदरा काले क्या क्या ले कर आए हैं उम्मीदों के पैर हवा हैं पानी के फाहे हैं जाने कौन ये करवट बदलें और तूफ़ाँ बन जाएँ थिरक थिरक कर आसमान पर ऐसे ही छन जाएँ मुट्ठी में हैं जब तक पासे, तब तक ही हमसाये हैं जाने कौन ये बदरा काले क्या क्या ले कर आए हैं #बदरा #tassavuf #skand #mera_aks_paraya_tha #मेरा_अक्स_पराया_था