उसकी कजरारी आंखों ने, सुबह को शाम कर रखा है......... हमने अपनी सारी खुशियों को, बस उसके नाम कर रखा है........ बदले में हमने तो ले लिए हैं, उसके हिस्से के गम सारे........... और महफ़िलों में तो हमने, खुद को बदनाम कर रखा है....... ©Poet Maddy उसकी कजरारी आंखों ने, सुबह को शाम कर रखा है......... #Eyes#Morning#Evening#Happiness#Named#Return#Sorrow#Gathering#Disgrace.........