15 अगस्त 2022 🇮🇳🇮🇳 आज़ादी का अमृत महोत्सव मनायेंगे हर घर हर हाथ तिरंगा झंडा लहरायेंगे हम सबका अभिमान तिरंगा हिन्दुस्थान की शान तिरंगा देश के ख़ातिर शहीद हुए थे उन अमर सपूतों का स्वाभिमान तिरंगा केसरी शक्ति साहस प्रतीक है श्वेत रंग शांति सत्य स्वरुप है नील चक्र धर्म का चिन्ह है हरा रंग सुख समृद्धि दर्शाये है हर रंग कि है अलग कहानी राष्ट्र ध्वज की यही पहचान है बोस चन्द्रशेखर भगत सावरकर भारत की आज़ादी के नायक हैं चंद्रयान मंगलयान जैसे नवग्रह घूमने जायेंगे ज्ञान-विज्ञान हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ते जायेंगे देश के दुश्मनों को हर मोर्चे पर हरायेंगे ग़द्दारो के सीने में भी तिरंगा झंडा लहरायेंगे 🇮🇳🇮🇳 ©Direct.Dil.Se आज़ादी का अमृत महोत्सव #Independence2022 #15august #हिन्दी_काव्य_कोश #भारतपर्व #आज़ाद #swatantratadivas #patriotic #Swatantrabharat #BharatMata #VandeMatram