डर सा लगने लगा है फोन से कहीं कॉल ना आ जाए अभी सोने जा रहा हूं कहीं नींद ना टूट जाय फ्रॉड और स्पैम कॉल के चलते मैं फोन साइलेंट भी नहीं कर सकता ऐसा न हो कोई इंपोर्टेंट कॉल मिस हो जाए ये क्रेडिट कार्ड वाले बहुत जालिम हैं कितने भी कार्ड ले लूं ये फिर भी ये आलम है की रोज 10 15 कॉल आते हैं की नया कार्ड ले लो मैने कहा उनसे की पहले मेरे existing emis भर दो एक कॉलर तो बोला आप पर्सनल लोन ही ले लो उससे ईएमआई भर दो ओवर द टाइम हमे रिटर्न कर दो मैं बहुत लम्बी ड्यूरेशन तक की ईएमआई बनाऊंगा आपका घर मकान कच्छा बनियान सब बिकवाऊंगा मैं बोला भले मानुष मेरी एक बात तो सुन कुछ ऑप्शन दे रहा हूं उनमें से एक को चुन अब थोड़े से पर्सनल लोन से क्या ही होगा? 1000 2000 करोड़ का लोन दो तब तो कुछ फायदा होगा में काम धाम छोड़ कर अपनी ही नहीं अपने मोहल्ले भर की ईएमआई चुका दूंगा उसके बाद जो थोड़े पैसे बचेंगे उनको स्विस account में रखवा दूंगा जैसे माल्या और नीरव भागे थे वैसे मैं भी भागूंगा पकड़ में आया तो बैंकरिप्सी नहीं तो विदेश में सेटल हो जाऊंगा बहुत दुआ मिलेगी आपको अगर आप मेरा साथ देंगे मेरा परिवार मोहल्ला सब आपको ताउम्र याद रखेंगे। इतना सुनकर उसने कॉल काट दिया 10 मिनट बाद फिर से दूसरी कॉल आई और सेम टू सेम यही वाक्या हुआ। 🤣🤣🤣🤣 ©mautila registan #spamcalls #Phone