जीवन के इस भवसागर से जब सबको ही पार उतरना है तो। जन्म और मृत्यु के चक्कर में पड़ कर ना जिंदगी बर्बाद करो। ना अपनी मर्जी से यहां आये हो ना अपनी मर्जी से जाना है। आए हो तो कुछ काम करो और जीवन में अपना नाम करो। जो कुछ यहां मिला है तुमको यही का यही धरा रह जाना है। जन्म-मरण की बातें छोड़कर तुम जीवन में अपने कर्म करो। माया-मोह को छोड़ कर तुम अब नब्बे के फेर में पड़ना छोड़ो। सादगी से जीवन बीते और सन्मार्ग पर चलने का प्रयास करो। अच्छा-बुरा सब होगा यहीं खुशियां और गम भी मिलेंगे यहीं। सब एक सिक्के के दो पहलू है सबको सहने का प्रयत्न करो। -"Ek Soch" #birth #janm #death #life #collabwithme #keywordsofvidi #competition 🐥इस प्रतियोगिता (competition) में आपको हर रविवार को ही शीर्षक / विषय (title) दिया जायेगा। 🐥 Collaboration का समय सुबह 10:30 बजे से रात 11:30 बजे तक है। 🐥 आपको महीने की अंतिम तारीख को त्र लालाप्रा प्रमाणपत्र (testimonials certificate) मिलेगा। (Poem of the month) 🐥Poem should contain 4-10 lines.