Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर आहट में अहसास तेरा वहम है मेरे मन का या मौजूद ह

हर आहट में अहसास तेरा
वहम है मेरे मन का
या मौजूद है तू इन फिजाओं में।।

हर साँस में खुशबू तेरी
वहम है मेरे मन का
या मौजूद है तू इन हवाओं में।।

हर जुबान में जिक्र तेरा
वहम है मेरे मन का
या मौजूद है तू इन महफ़िलो में।।

हर ख़्वाब में दस्तक तेरी
वहम है मेरे मन का
या मौजूद है तू मेरे ख्यालो में।।

हर चेहरे में चेहरा तेरा
वहम है मेरे मन का
या मौजूद है तू मेरी आँखों में।।

हर दुआ में ख़्वाहिश तेरी
वहम है मेरे मन का
या मौजूद है तू मेरे खुदा में।। तू मौजूद है मुझमे ही।।
#yqkharmukh
#yqdidi
#yqbaba
#bestyqhindiquotes
#yqlove
#yqlife
#yqfeelings
हर आहट में अहसास तेरा
वहम है मेरे मन का
या मौजूद है तू इन फिजाओं में।।

हर साँस में खुशबू तेरी
वहम है मेरे मन का
या मौजूद है तू इन हवाओं में।।

हर जुबान में जिक्र तेरा
वहम है मेरे मन का
या मौजूद है तू इन महफ़िलो में।।

हर ख़्वाब में दस्तक तेरी
वहम है मेरे मन का
या मौजूद है तू मेरे ख्यालो में।।

हर चेहरे में चेहरा तेरा
वहम है मेरे मन का
या मौजूद है तू मेरी आँखों में।।

हर दुआ में ख़्वाहिश तेरी
वहम है मेरे मन का
या मौजूद है तू मेरे खुदा में।। तू मौजूद है मुझमे ही।।
#yqkharmukh
#yqdidi
#yqbaba
#bestyqhindiquotes
#yqlove
#yqlife
#yqfeelings