Nojoto: Largest Storytelling Platform

दौड़ती भागती ज़िन्दगी रह गयी बेकली रहनी थी बेकली रह

दौड़ती भागती ज़िन्दगी रह गयी 
बेकली रहनी थी बेकली रह गयी 

लोग रिश्ते सभी तोड़ कर चल दिए 
मेरी आँखों में बहती न।दी रह गयी

चाहतों पर करूँ और क्या तबसरा 
हसरतें मर गईं , तिश्नगी रह गयी

मेरी आवाज़ उनतक न पहुँची कभी 
बात मेरी सुनी अनसुनी रह गयी 

चंद मिन्टों में ही जल गए घर के घर 
आग तो बुझ गयी, दुश्मनी रह गयी

सुब्ह होते ही सूरज कहीं छिप गया 
सामने फिर वही तीरगी रह गयी 

वक़्त ने ऐसे तेवर दिखाए उसे 
शान-ओ-शौकत धरी की धरी रह गयी

मुल्क़ में ख़ूब 'हिमकर' तरक्की हुई 
बेकसी, बेबसी, मुफ़लिसी रह गयी #NojotoQuote
दौड़ती भागती ज़िन्दगी रह गयी 
बेकली रहनी थी बेकली रह गयी 

लोग रिश्ते सभी तोड़ कर चल दिए 
मेरी आँखों में बहती न।दी रह गयी

चाहतों पर करूँ और क्या तबसरा 
हसरतें मर गईं , तिश्नगी रह गयी

मेरी आवाज़ उनतक न पहुँची कभी 
बात मेरी सुनी अनसुनी रह गयी 

चंद मिन्टों में ही जल गए घर के घर 
आग तो बुझ गयी, दुश्मनी रह गयी

सुब्ह होते ही सूरज कहीं छिप गया 
सामने फिर वही तीरगी रह गयी 

वक़्त ने ऐसे तेवर दिखाए उसे 
शान-ओ-शौकत धरी की धरी रह गयी

मुल्क़ में ख़ूब 'हिमकर' तरक्की हुई 
बेकसी, बेबसी, मुफ़लिसी रह गयी #NojotoQuote
himkarshyam3414

Himkar Shyam

New Creator