slogan खुली हवाओ को युं ही बहने दो तुम भी रहो, पेड़ो को भी रहने दो जालिम हो शैतान हो, पेड़ो को काट रहे क्या तुम भगवान हो, कुछ मत कर जन्मोत्सव पर सिर्फ एक पेड़ लगा दो घर पर आसमानी गगन का सुहाग चांद है पेड़ हमसे नही ,पेड़ से आप है होठों पर मुस्कान बनी रहने दो जो पेड जहा है,वही रहने दो कभी तूझे भी दर्द होगा,तू भी भागे गा पेड भी जीव है सोच ले ,जो इनको काटेगा मेरी बातों को मान तुझे भी दर्द होगा पेड़ काटने के पहले खुद को भी काटेगा अगर तू मर्द होगा आगे की फसल बाकी है बिन पेड़ ना छाँव है ना राखी है मरने से पहले एक काम अच्छा करो पेड़ लगाओ पुण्यदान करो जब चमके गा सुरज जलेंगे पाँव तब यादआएगी पेड़ो की छाँव ।। #slogans#nojoto#openmic#gazal#enviroment#poetry#tree#shayari#nazm#earth#enviroment#comedy+emotion =Shubham