एक वादा क्या ढुँढू मैं दरिया प्रेम का, मुझे डुब जाना तुम्हारे साथ है गुनगुनाते हैं, प्रेम धुन कई मुझे ये गीत गाना तुम्हारे साथ है क्या पा लुँगा, मैं जीत कर जग को मुझे हार जाना, तुम्हारे साथ है सौ वजहें होंगी, मुस्कुराने की मुझे मुस्कुराना, तुम्हारे साथ है मुझे गुनगुनाना, तुम्हारे साथ है❣️ ©Rajan Patel #kahanikaar #imwithpain #realityindepth #loveholic #realisrare🤟🤟🤟 #dilkibaat