तुमसे दूर रहना मंजूर नहीं साथ रहना तकदीर नहीं कैसी यह मजबूरी है ना तुम चाहते हो ना हम चाहते है लेकिन बिछ़डना जरुरी है आपसे जुदा होके रोना नहीं चाहते तुम मेरी पहली ख्वाईश हो तुम मेरे लिए खुदा की नुमाईश हो सुना है दूर जाने से प्यार बढ़ता है और न जाने दिल-ए-नादान क्यों ड़रता है #uwots #तकदीर #हिंदीकविता #uwots #SharmilaS_Diary #NojotoHindiKavita