कैसी है हालात मेरी,ये मैं बताऊ या तू बताएगा दफ़न है कई राज़ मुझमें,ये मैं बताऊ या तू बताएगा शराफत की चादर ओढ़े है,आजकल अपने ही लोग पर्दे के पीछे,खेल खेलते है,ये मैं बताऊ या तू बताएगा अब भरोसा किस पर करे,ये समझ आता नही मुझको जब आगे बढ़ाकर,टाँग खीचते है,ये मैं बताऊँ या तू बताएगा मोहब्बत किया मैने, But धोखा मिला अक्सर माँ की मोहब्बत ने ज़िन्दगी दी,ये मैं बताऊ या तू बताएगा पैसों की वजहों से,रिश्ते दर-ब-दर हो गए कभी अहमियत दी नही पैसो की,ये मैं बताऊ या तू बताएगा गुमनाम अंधेरो में मैंने,ख़ुद पर काम किया "शाहिद" अब वक़्त पर मचेगी तबाही,ये मैं बताऊ या तू बताएगा ©Muradi Shahid मैं बताऊ या तू बताएगा #muradishahid #muradishahidpoetry #lifepoetry #Nojoto #nojotopoem #Moon