मैंने उसे भूलने की खूब कोशिश की, लेकिन एक दिन उसका अचानक msg आ गया। बोली की जितने भी मेरे frnd तुम्हारी frnd लिस्ट में है,सब को unfrnd कर दो,किसी से बात नही करना किसी को कुछ नही कहना। अब उसे कौन समझाए की जब तुम से बात नही करता तो उस के किसी पहचान वाले से क्यो बात करूंगा। उसके एक msg ने मेरे आंखों में रुके अंशुओ को फिर से बहा दिया,ये सच है मैं उसे कभी भुला नही सकता लेकिन 6 महीने से उस से बात नही की थी। क्यो उस ने वापस आ कर मेरे अरमानो को फिर से जगा दिया। क्यो उस से मेरी खुशी नही देखी जाती। उस से कोई कह दो जब जाना ही है तो बार बार वापस आना क्यो,और वापस आना ही है तो जाना क्यो ?? KK.Ajay #Usey_bhulne_ki_koshish #nojoto #kkajay #nojotohini