*आओ सब मिलकर दीया जलाएं* आओ हम सब राष्ट्रधर्म अपनाएं, अदृश्य शक्तियों को जागृत कर भय और अनिष्ट को हम दूर भगाएं, आओ सब मिलकर दीया जलाएं। ना घबराएं और ना ही सकुचाएं ५ अप्रैल रात्रि ९ बजे ९ मिनट के लिए आपसी राग - द्वेष सब भूल जाएं, आओ सब मिलकर दीया जलाएं। नव भारत के नव निर्माण में हम सब धरा पर फैले तिमिर को दूर भगाएं, राष्ट्र संदेश हम जन-जन तक पहुँचाएं आओ सब मिलकर दीया जलाएं। #योरकोट_दीदी #योरकोटबाबा #anil_madhukar #_मधुकर #दीया जलाएं