प्यार नज़रो में आना नही चाहिए, रोज़ मिलना मिलाना नही चाहिए, लोग पागल समझने लगेंगे तुम्हे, रात दिन मुस्कुराना नही चाहिए, बारिशों के इरादे खतरनाख है, अब पतंगे उड़ाना नहीं चाहिए... मेने ये सोच कर दे दिया दिल उसे, दिल किसीका दुखाना नहीं चाहिए... एक कमले में अंजुम कटे जिंदगी, हर जगह गुल खिलाना नहीं चाहिए लोग बैठे हैं तेरी फिराक में यु हर किसी से दिल लगाना नहीं चाहिए.. ©Ashin Kalet बातें लोग यु ही बनाते हैं आप को घबराना नहीं चाहिए।#Ashinkalet #Haryanvi #Rose